कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन
CPR – यानि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन – एक आपातकालीन जीवन-रक्षक प्रणाली है जो हृदय की धड़कन रुकने पर दी जाती है। CPR तुरंत देने से कार्डियाक अरेस्ट के बाद भी सुरक्षित बचने के आसार दो या तीन गुना बढ़ जाते हैं।
CPR ज़रूरी क्यों है?
रक्त-संचार को, थोड़ा ही सही, सक्रिय रखने से प्रशिक्षित चिकित्सकीय अधिकारी के आने पर, रिससिटेशन सफल होने के आसार बढ़ जाते हैं।
कार्डियाक अरेस्ट के मरीजों के लिए जीवन-रक्षा और सुधार के आसार बढ़ाने के लिए ज़रूरी है की बचाव की एक मज़बूत कड़ी बनाई जाए।